अदालज /अडालज वाव-
गुजरात राज्य के अहमदाबाद से 18 किलोमीटर दूर अदालज गाँव में यह वाव स्थित है.
यह पहली मंज़िल पर लगे संमरमर के पत्थर पर संस्कृत में लिखे आलेख से मालूम होता है कि इसे १४९९ में रानी रुदाबाई ने अपने पति की याद में बनवाया था.वह राजा वीरसींह की पत्नी थीं.
यह वाव पाँच मंज़िला है और अष्टभुजाकार बना हुआ है.वास्तुकला का नायाब नमूना यह ढाँचा १६ स्तंभों पर खड़ा है.
सूरज की रोशनी सीधा दीवारों पर सिर्फ़ थोड़े समय के लिए ही पड़ती हैं. इसीलिए बाहर से भीतर का तापमान ६ डिग्री कम रहता है.
गाँववाले सुबह आते हैं और दीवारों पर बने देवी देवताओं की पूजा भी करते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि दीवारों पर बने नव ग्रहों की प्रतिमाएँ इस कुएँ की रक्षा करती हैं. गाँव के लोग अब भी यहाँ पानी भरने और गर्मी के मौसम में ठंडक में बैठने यहाँ आते हैं.
ऐसा कहा जाता है की यहाँ एक मुस्लिम सुल्तान बेघारा ने हमला किया था जिसमें राजा वीर सिह मारे गये थे.बेघारा ने उनकी पत्नी की सुंदरता देख विवाह का प्रस्ताव रखा, जिस पर रानी ने नियत समय पर इस वाव को पूरा कराने की शर्त रखी. वाव नियत समय पर पूरा हुआ.
रानी वाव देखने आईं , चूँकि रानी सुल्तान से शादी नहीं करना चाहती थी इसीलिए पाँचवी मंज़िल से ही पानी में कूद कर अपनी जान दे दी. ऐसा सुना जाता है कि आज भी रानी की आत्मा वहाँ भटकती है.
वाव के पास ही इस वाव को डिज़ाइन करने वाले मुख्य कामगारों की क़ब्रें हैं जिन को इस के पूरा होने के बाद मुस्लिम राजा ने मरवा दिया था ताकि दोबारा फिर कोई इस तरह की वाव ना बनवा सके.
दीवारों पर इस्लामिक प्रभाव वाली कलाकारी को देखा जा सकता है. |
मानव निर्मित इस अद्भुत कलाकारी की इमारत को Archeological Survey of India द्वारा संरक्षित किया गया है.
वाव की एक मंजिल पर मंदिर |
दीवारों पर कलाकारी |
कैसे जाएँ-
हवाई मार्ग-
सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट अंतर राष्ट्रीय हवाईअड्डा है घरेलू विमान सेवाएँ भी यहाँ से चलती हैं.
रेल मार्ग-
कालुपुर क्षेत्र में मुख्य रेल स्टेशन है.
अहमदाबाद स्टेशन देश के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों से सीधे तौर पर जुडा हुआ है.
सड़क मार्ग-
गुजरात राज्य परिवहन की बसें सभी मुख्य शहरों से चलती हैं.
Reference-
http://www.gujarattourism.com/
विडियो देखीये-
13 comments:
इसके बारे में केवल सुना था, अब विस्तार से जानकारी भी हो गयी।
बहुत ही सुन्दर तस्वीरें .
बहुत सरल तरीके से इतिहास तथा पर्यटन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी है.यह मालुम होकर कि,अदालज की इस वाव से आज भी पानी उपलब्ध हो रहा है ,उस समय की वास्तु जानकारी की श्रेष्ठता सिद्ध होती है.कलाकारी सुन्दर तथा उत्कृष्ट है.फोटोमय जानकारी के लिए धन्यवाद.
बहुत ही अच्छी और रोचक जानकारी दी आपने.
सादर
आपका यह बहुत बढिया प्रयास है .. आलेख कब अपडेट होते हैं .. पता ही नहीं चल पाता .. आज ईमेल से सब्सक्राइब कर रही हूं .. अब सुविधा होगी।
बहुत अच्छी जानकारी पर्यटन की दृष्टि तथा हमारी संस्कृति की दृष्टि भी है,अपने बहुत परिश्रम किया है बहुत-बहुत धन्यवाद
अदालज वाव के बारे में पहली बार जानकारी मिली
चित्र भी बहोत ही अच्छे लगे
आभार
...................
alpana didi aaj aapki bahut post dekhi 3-4 din me ham sab padh lenge
aap bahut acha kaam kar rahi hain.
jin logon ko travel men interest hai wo bahut like karenge ye blog
आज तक केवल सुना था, आज चित्र के साथ जानकारी मिली. अति शिघ्र इस एतिहासिक स्थल को भेंट देना है.
अच्छी जानकारी
बहुत सुनदर जानकारी मिली l
मैं तो आज ही जाकर आया बहुत अच्छी जगह है मुझे तो बहुत पसंद आई
क्या यहाँ पर कोई माताजी का मंदिर भी है
Post a Comment