Featured Post

आज महाराणा प्रताप की जयंती पर चलिये कुम्भलगढ़

महाराणा प्रताप (९ मई, १५४०- १९ जनवरी, १५९७) उदयपुर, मेवाड में शिशोदिया राजवंश के राजा थे. हिंदू कलेंडर के अनुसार उनका जन्म ज्येष्ठ शुक...

तमिलनाडु का स्वर्ण मंदिर

तमिलनाडु राज्य के ३२ जिलों में से एक है वेल्लोर या वेल्लूर ।



चेन्नई से 145 किमी. की दूरी पर पलार नदी के किनारे यह शांत एवं छोटी जगह ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है.यहां कई वंशों जैसे पल्लव, चोल, नायक, मराठा, अरकोट नवाब और बीजापुरी सुल्तान ने शासन किया था.

यहाँ का 'वेल्लोर किला' बहुत प्रसिद्द है।

तमिलनाडु का स्वर्ण मंदिर


श्री नारायणी पीठ



यहाँ का स्वर्ण मंदिर भी पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है.


भारत के उत्तरी राज्य अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाद दक्षिण भारत में बना स्वर्ण मंदिर इसी जिले के श्रीपुरम में स्थित है .यह देवी नारायणी का मंदिर है।

इस मंदिर को अगस्त २४, २००७ में जनता के लिए खोल दिया गया था.
थिरुमलाई कोड गाँव में स्थित इस मंदिर को महालक्ष्मी मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि कई नामों से पुकारते हैं.
सौ एकड़ में फैला यह मंदिर लगभग चार सौ करोड़ रुपयों के लागत से बना है .८०० मजदूरों /कारीगरों ने इस का निर्माण ७ साल में पूरा किया.


असली सोने की परतों को इस तरह से लगाया गया है कि कोई भी आसानी से चुरा न सके .एक कथन के अनुसार यहाँ से अगर कोई सोना चुराना चाहेगा तो उसे इसे निकालने में लागत ,प्राप्त सोने की कीमत से अधिक लगेगी.

मुख्य भवन तक जाने के लिए एक विशिष्ट सितारेनुमा परिक्रमा स्थल से होते हुए जाना पड़ता है.यहाँ जाने के लिए ड्रेस कोड भी ध्यान में रखना चाहिये.मुख्य भवन ५५०० वर्ग फुट में है.

मंदिर के बाहरी भवन में सोने के 36 खम्बे और क्रिस्टल के 15 झालर लगे हुए हैं.देवी की प्रतिमा को स्वर्ण और अन्य आभूषणों से अलंकृत किया गया है।

श्री शक्ति अम्मा


यहाँ फोटोग्राफी करना मना है.
यहाँ के मुख्य पुजारी श्री शक्ति अम्मा का कहना है कि यह मंदिर सम्पूर्ण मानवता से असीम प्रेम का उदाहरण है और मानवता को ही समर्पित है.

मंदिर की अधिकारिक साईट
-http://www.sripuram.org/
http://www.narayanipeedam.org/

21 comments:

Yashwant R. B. Mathur said...

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बारे तो सूना था पर तमिलनाडु में भी स्वर्ण मंदिर है ये आज पता चला.
जानकारी से भरपूर आलेख.

सादर
----------
मकर संक्रांति का महत्त्व
आज कुछ धूप खिली है

vijai Rajbali Mathur said...

दक्षिण के स्वर्ण मंदिर की जानकारी देने के लिए धन्यवाद..

CS Devendra K Sharma "Man without Brain" said...

pura bharat bhraman ho gayaaaa

goodddddddd

डॉ. मनोज मिश्र said...

बहुत मेहनत से लिखी है आपने पोस्ट,धन्यवाद इस जानकारी केलिए.

Chaitanyaa Sharma said...

इस स्वर्ण मंदिर का पता नहीं था .... अच्छी जानकारी ...थैंक यू

अरविन्द शुक्ल said...

अच्छी जानकारी देने के लिए
.............आभार

आशीष मिश्रा said...

तमिलनाडू के स्वर्ण मंदिर के बारे में आपने बहोत ही अच्छी जानकारी दी
................

बहोत बहोत धन्यवाद

#vpsinghrajput said...

जय श्री कृष्ण..काबिल-ए-तारीफ हैं..

जयकृष्ण राय तुषार said...

bahut hi sundar blog yahan pryaton ka bhi anand mila.republic day ki badhai alpnaji jai hind jai bharat

vijai Rajbali Mathur said...

आप सब को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं.

Satish Chandra Satyarthi said...

बड़ी अच्छी जानकारी...
चित्र भी मनमोहक हैं....

Alka Ray said...

hamko to ek hi golden temple ke baare men malum tha ye wala temple aaj hi jaana. bahut hi sundar information. thanks alpana didi

temple ki photography karna mana kyon hai?

Shikha Kaushik said...

unique blog .good information about indian temples .thanks a lot .

ममता त्रिपाठी said...

हम भी आपके माध्यम से भारत-दर्शन कर लेते हैं।

ज्योति सिंह said...

bahut sundar post ,bha gayi ,mahila divas ki badhai .

P.N. Subramanian said...

अच्छी जानकारी. इस पोस्ट को तो देख ही नहीं पाया था. मैं भी यहाँ जा चूका हूँ परन्तु फोटोग्राफी वर्जित किया जाना अच्छा नहीं लगा जबकि बाहर सभी चित्र उपलब्ध थे. सुना है किसी नेता का यह बेनामी मंदिर है. Camp: Chennai.

Alpana Verma said...

Aap sabhi ke comments ke liye shukriya.

Unknown said...

बहुत ही सुन्‍दर जगह है ा

Alpana Verma said...

Shukriya Amit ji.

Unknown said...

यह मंदीर मन को लुभाता है

Unknown said...

मंदीर मन को लुभाता है