2022 में की यात्राओं में से एक धारी देवी जी के मंदिर की भी है ।यह मंदिर उत्तराखंड राज्य के पौड़ी (Pauri) जिले में श्रीनगर [गढ़वाल में अलकनंदा नदी के तट पर श्रीनगर बद्रीनाथ राजमार्ग पर कल्यासोड़ में स्थित है।
श्रीनगर [गढ़वाल ]से लगभग 15 किलोमीटर,रुद्रप्रयाग से 20 किलोमीटर ओर दिल्ली से 360 किलोमीटर दूर है।
माता धारी देवी का मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में स्थित एक भव्य मंदिर है । धारी देवी काली माता का रूप हैं है। इन्हें पालकी देवी के रूप में भी माना जाता है। इस मंदिर में देवी की मूर्ति का सिर्फ ऊपरी भाग सिर स्थित है एवं निचला भाग कालीमठ में स्थित माँ मैठाणा नाम से प्रसिद्ध है। यह स्थान पर्वत घाटियों से घिरे एक मनोरम स्थान पर है।
बाँध के बीच धारी देवी जी का मंदिर |
No comments:
Post a Comment